09 फरवरी, 2025 को विरार एवं वैतरणा तथा सफाले एवं केलवे रोड के बीच होने वाला ब्लॉक निरस्त!
14 views | Maharashtra, India | Feb 5, 2025 09 फरवरी, 2025 को विरार एवं वैतरणा तथा सफाले एवं केलवे रोड के बीच होने वाला ब्लॉक निरस्त! पश्चिम रेलवे पर रविवार, 9 फरवरी, 2025 को विरार एवं वैतरणा तथा सफाले एवं केलवे रोड के बीच पीएससी स्लैब और गर्डर लॉन्च करने के लिए लिया जाने वाला ब्लॉक निरस्त कर दिया गया है। पूर्व में अधिसूचित सभी प्रभावित ट्रेनें अपने निर्धारित समयानुसार चलेंगी।