खागा: किशनपुर में सुबह से हो रही बारिश, रामलीला मैदान में भरा पानी, तैयारियां हुईं बर्बाद, रामलीला देखने वालों का लगता है मेला
Khaga, Fatehpur | Sep 30, 2025 फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान में लगातार सुबह से हो रही बारिश से रामलीला मैदान में पानी भर गया। आज से रामलीला शुरू होनी थी जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई जहां लगातार हुई बारिश से व्यवस्थाएं बर्बाद हो गई। जहां रामलीला कमेटी के लोगों की माने तो बारिश ने पूरा माहौल खराब कर दिया। यहां एक महीने का मेला लगता है