नजीबाबाद: नजीबाबाद में पुलिस की गोकशों से हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ गोकश
नजीबाबाद पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान गोकशी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को घायल अवस्था में पशु वध के उपकरण, अवैध शस्त्र सहित किया गया गिरफ्तार। अवगत कराना है कि दिनांक 05.12.2025 को थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05.12.2025 को गागन नदी के पुल के नीचे गौवंशीय खाल मिलने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया।20 दिसंबर को 10: 00प्राप्त हुई।