मिल्कीपुर: मठिया चौराहा के पास गड्ढे में लावारिस हालत में पड़ी मिली बुलेट मोटर साइकिल
मिल्कीपुर के खण्डासा थाना क्षेत्र के खण्डासा रोड मठिया चौराहे के सड़क किनारे पानी युक्त गड्डढे मे रविवार सुबह आठ बजे के करीब लावारिस हालत मे बुलेट मोटरसाइकिल मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। खबर पर पहुंची पुलिस ग्रामीणो की मदद से मोटरसाइकिल को गड्ढे से बाहर निकाल कर कब्जे में लिया। मौके पर मोटरसाइकिल चालक नहीं मिला। पुलिस छानबीन कर रही।