सोलन: शरारती तत्वों ने टिप्पर के शीशे तोड़कर किया नुकसान
Solan, Solan | Sep 16, 2025 कालका शिमला NH 5 पर सोलन के रबोन के पास सड़क किनारे खड़े टिप्पर का बीती रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने शीशा तोड़ दिया है जिसमें टिप्पर का फ्रंट शीशा और दोनों साइड के दरवाजों के शीशे टूटे हैं जिससे टिप्पर मलिक को काफी नुकसान हुआ है पर यहां पर असली सवाल यहां है कि जहां सोलन पुलिस कहती है कि हम दिन-रात शहर की सुरक्षा के लिए तैनात है और रात के समय पर NH का