जोगापट्टी: योगापट्टी के खैरटिया बल्डीया में पशु शेड की दीवार गिरी, अवैध मछली पालन बना वजह
योगापट्टी प्रखंड के खैरटिया बल्डीया गांव में मंगलवार शाम करीब चार बजे अवैध मछली पालन के कारण एक पशु शेड की दीवार ढह गई। हादसे में किसी पशु या व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पूरा शेड क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बुधवार के दोपहर करीब 12:00 बजे नवलपुर थाना में दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 में गांव के असेसर मांझी की निजी भूमि।