बसिया: दलमादी चर्च परिसर में नवाखानी सह करमा पर्व का समापन
Basia, Gumla | Oct 13, 2025 बसिया प्रखंड के दलमादी चर्च परिसर में नवाखानी सह करमा पर्व पूरे पारंपरिक उल्लास और आस्था के साथ मनाया गया। मौके पर मिस्सा पूजा का आयोजन फादर दीपक एक्का और फादर किशोरी बाड़ा के नेतृत्व में हुआ। पूजा-अर्चना के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के 11 गांवों के प्रतिभागियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भाग लिया।