बिलासपुर सदर: राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला डाहड में अब निजी स्कूलों के विद्यार्थी भी अपना रुख करने लगे: जेबीटी शिक्षक अजय कुमार
राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला डाहड में अब निजी स्कूलों के विद्यार्थी भी अपना रूख करने लगे हैं। स्कूल प्रशासन व अन्य स्टाफ सदस्यों द्वारा की गई कड़ी मेहनत के चलते यह कारगर परिणाम सामने आने लगे हैं। एसएमसी द्वारा भी इसके लिए कड़े प्रयास किए गए हैं। यही नहीं सामुहिक प्रयासों की बदौलत ही स्कूल में तैनात जेबीटी शिक्षक अजय कुमार को राज्य अवार्ड मिला है।