चानन: चानन थाना पुलिस ने चुरामन बीघा गांव से पोक्सो एक्ट के अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश किया
चानन पुलिस ने चुरामन बीघा गांव से पोक्सो एक्ट के मामले में इसी गांव के रहने वाले कुरु तांती उर्फ तेतर तांती के प पुत्र आशो तांती को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार की अपराह्न 1 बजे पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. अभियुक्त पर आरोप लगाया गया है कि उसने 14 सितंबर को 10 वर्ष की लड़की के साथ गलत कार्य किया. चानन थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.