गोड्डा: रेलवे स्टेशन परिसर से बाइक की चोरी, पीड़ित ने नगर थाने में दी शिकायत
Godda, Godda | Sep 14, 2025 रविवार की दोपहर गोड्डा रेलवे स्टेशन परिसर से एक बाइक की चोरी हो गयी। बाइक चालक राकेश राउत ने बताया कि वो अपने रिश्तेदार को छोड़ने रेलवे स्टेशन गया था। ऊपर से उतरने के बाद देखा बाइक नहीं है। बाद में अपने लोगों के साथ नगर थाना पहुँचा जहां शाम 4 बजे आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि बाइक JH17S 6340 ममता देवी के नाम से है जो उनकी पत्नी है। वो लालपुर गाँव में रहते है।