रामगढ़: दीपावली में बढ़ी बाजार की रौनक, लोगों ने जमकर की खरीदारी
Ramgarh, Dumka | Oct 19, 2025 रामगढ़/दीपावली महोत्सव को लेकर रविवार 1:00 पीएम को रामगढ़ बाजार की रौनक बढ़ गई दीपावली की एक दिन पूर्व दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ी दुकानदारों के चेहरे खिले हुए थे ग्राहक जमकर पटाखे बिजली के समान मिट्टी के दीया मिठाई फल बर्तन ,बाईक इत्यादि की जमकर खरीदारी किया वहीं लोगों के चेहरे में विशेष प्रकार की उत्साह देखने को मिला।