नवलगढ़: झुंझुनूं के अफसाना जोहड़ में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में अचानक लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
झुंझुनूं के अफसाना जोहड़ में बनी झुग्गी झोपड़ियों में देर रात दो बजे अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना में दो गैस सिलेंडर के फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।