छबड़ा: एक माह पूर्व स्कूल का ताला तोड़कर एलईडी व इन्वेंटर चोरी करने के आरोपी को बापचा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Chhabra, Baran | Sep 23, 2025 छबड़ा उपखंड की बापचा थाना पुलिस ने 1 माह पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापचा में प्रधानाचार्य कक्ष का ताला तोड़कर एलईडी टीवी व इन्वेंटर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जगदीश एरवाल को गिरफ्तार किया हे प्रधानाचार्य मनोज कुमार मीणा ने 1 माह पूर्व विद्यालय में हुई चोरी का बापचा थाने में माम