बहराइच: भिनगा जिला अस्पताल के सामने सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
भिनगा थाना क्षेत्र के भिनगा जिला अस्पताल के सामने बाइक सवार महिला सड़क हादसे में घायल हो गई थी। जिन्हें इलाज के लिए बहराइच अस्पताल लेकर आए। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भेज दिया था। वहीं सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।