बेहट के मूर्तजापुर मे पुरानी रंजिश मे एक युवक ने अंकुज पर तलवार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया है l पुलिस ने मौके से घटना मे प्रयुक्त तलवार बरामद कर ली है l और घायल को अस्पताल पहुंचाया है l जबकि आरोपी युवक मौके से फरार होने मे कामयाब रहा है lसीओ वैभव पांडेय ने बताया की मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी l