रामगढ़: रामगढ़ आदर्श किसान प्रोड्यूसर कंपनी के लिए यूरिया आवंटन में कटौती से किसान परेशान
Ramgarh, Palamu | Sep 16, 2025 रामगढ़ आदर्श किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के लिए जिला से यूरिया के आवंटन में लगातार कटौती की जा रही है, जिससे कंपनी के अध्यक्ष विनोद कुमार राम एवं किसान परेशान हैं। मंगलवार शाम छह बजे विनोद ने बताया कि यूरिया आवंटन में कटौती से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को जब हम यूरिया खाद का वितरण कर रहे थे तो खाद नहीं मिलने पर किसान हावी हो गए।