शाजापुर: BKSN कॉलेज में 'भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ' द्वारा हिंदी पखवाड़ा मनाया गया, व्याख्यान और कवि सम्मेलन आयोजित
शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस BKSNशासकीय महाविद्यालय में 'भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ' के माध्यम से हिंदी दिवस के अवसर पर 'हिंदी पखवाड़ा' मनाया गया। इस अवसर पर 'राज भाषा हिंदी की दशा और दिशा' विषय पर विस्तृत व्याख्यान हुआ और नवीन जी की 'विप्लव गायन' गीत की पंक्ति 'कवि कुछ ऐसी तान सुनाओ..!' के साथ प्रतिष्ठित कवियों की कविताओं का काव्यपाठ भी हुआ।