मधुबनी: शहर के लहेरियागंज में भीषण जाम से परेशान रहे राहगीर, ट्रैफिक पुलिस नदारद
आज रविवार को करीब 3:30 बजे शहर के लहेरियागंज में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस का जवान कहीं दिखाई नहीं दे रहा। जैसे तैसे इस जाम से निजात पाने की जद्दोजहद करते दिखे राहगीर। जाम शहर के लिए अभिशाप बन गया है। लेकिन जिस पर ना तो जिला प्रशासन न ही कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है। जो बेहद चिंतनीय है।