बहराइच: बरुहा इलाके में पिता और बहन के साथ जा रहे बालक पर बाघ ने किया हमला, बालक घायल, इलाज जारी
बहराइच के नानपारा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बालक पर बाघ ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना बरूहा चौराहे के पास की है। जहां पिता और बहन के साथ मकान पर सोने जा रहे बालक पर झाड़ियों में छुपे बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में बालक के चेहरे, गर्दन और पेट पर गहरे जख्म हो गए। वहीं बालक का इलाज जारी है।