सीबीएन के नीमच अप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय से आज शुक्रवार दिनांक 19 दिसंबर को समय 10:30 बजे जानकारी अनुसार जावरा तहसील के माननखेड़ा टोल प्लाजा पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो एमपी यूनिट नें मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है सीबीएन की टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से 12 किलो 5 ग्राम अवैध मेंफेडोन एमडी ड्रग्स जप्त किया है एक आरोपी गिरफ्तार।