आमेट: नवरात्रि का उत्साह: आमेट के आगरिया में चावण्डा माता मंदिर पर 51 फीट लंबे ध्वज दण्ड पर फहराई गई भव्य ध्वजा
Amet, Rajsamand | Sep 28, 2025 नवरात्रि का उत्साह: आमेट के आगरिया में चावण्डा माता मंदिर पर 51 फीट लंबे ध्वज दण्ड पर फहराई गई भव्य ध्वजा। आमेट उपखंड के आगरिया ग्राम पंचायत में स्थित चावण्डा माता मंदिर का प्रांगण भक्ति और उत्साह से गूँज उठा। समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से माताजी के मंदिर पर 51 फीट लंबे ध्वज दण्ड पर भव्य ध्वजा फहराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़।