आरा: बेहरा गांव में बेटे ने एटीएम चोरी कर ₹4000 निकाले, पिता ने पूछने पर बेटे को पीट-पीट कर किया घायल
Arrah, Bhojpur | Nov 1, 2025 धोबहाथाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है कलयुगी बेटा ने पहले अपने पिता अर्जुन पंडित के एटीएम चोरी कर ₹4000 निकाल कर चोरी कर किया पिता के मोबाइल पर मैसेज आया तो बेटा से पिता ने पूछा तो बेटा ने अपने पिता को रड से पीट-पीट कर किया घायल गंभीर स्थिति में पिता को शनिवार शाम 7:00 बजे आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।