भादरा के गांव भनाई निवासी रवि प्रकाश (26) कार से अनूपशहर जा रहा था। राजगढ़ रोड पर तेज व लापरवाही से गलत दिशा में आई बस ने उसकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में रवि गंभीर घायल हुआ, बस चालक फरार हो गया। युवक को हिसार रेफर किया गया, पुलिस ने मामला दर्ज किया।