पलवल: मार्किट कमेटी के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन की लिस्ट में MLA हरेंद्र सिंह का जलवा, मंत्री कृष्णपाल का भी मिला आशीर्वाद
Palwal, Palwal | Nov 29, 2025 कमेटी की पुरानी लिस्ट से होड़ल विधायक हरेंद्र सिँह नाराज थे तो विधायक ने इसकी शिकायत केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णानपाल गुर्जर से लेकर प्रदेश के मुखिया नायब सैनी तक कर डाली और अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी विधायक को संतुष्ट करने व केंद्रीय राज्य मंत्री के हस्तक्षेप के चलते पलवल जिले की होडल, हसनपुर और हथीन मार्किट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन बदल दिए गए हैं।