आदित्यपुर गम्हरिया: गम्हरिया: जीएसटी बढ़ने से पटाखा दुकानदार मायूस, दुकानें सूनी, डूबी पूंजी
सोमवार 20 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे के आसपास जानकारी देते हुए गम्हरिया बाजार क्षेत्र के पटाखा दुकानदारों ने बताया इस बार पटाखे की बिक्री काफी धीमी रही खरीदारों को पटाखों के नाम पसंद नहीं आ रहे हैं उन्होंने बताया की 28% जीएसटी दर होने के कारण पटाखे महंगे हो गए हैं खुदरा व्यापार करने के कारण उन लोगों ने जो पूंजी लगाई है वासद समीर डूबने की स्थिति में है दुकानों मे