कुंभी समाज की 14वीं बैठक बड़ोसा में संपन्न गोपाल धुंडे बोले,“समाज के उत्थान के लिए संगठन जरूरी” सूर्यवंशी लोणारे कुंभी समाज की 14वीं बैठक बड़ोसा में आज रविवार शाम 4 बजे आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता गोपाल धुंडे ने की, जिसमें समाज के विभिन्न बंधुओं ने एकता और संगठन की आवश्यकता पर जोर दिया। गोपाल धुंडे ने कहा कि समाज के विकास और हित के लिए मजबूत संगठन का