पौड़ी: शहीद सम्मान यात्रा के तहत जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा शहीदों के आंगन से संग्रहित मिट्टी सैन्य धाम पहुँचेगी
Pauri, Garhwal | Oct 3, 2025 शहीद सम्मान यात्रा के तहत जिला सैनिक कल्याण विभाग पौड़ी द्वारा विकासखंड पाबौ के तीन गांवों से आज शहीदों के आंगन से मिट्टी संग्रहित की गई। यह मिट्टी 5 अक्टूबर को लैंसडाउन कैंट में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में सुरक्षित रखी जाएगी, जिसके बाद इसे देहरादून स्थित प्रस्तावित सैन्य धाम में भेजा जाएगा।