बुरहानपुर नगर: हतनूर पुलिया पर होमगार्ड जवानों की सर्चिंग, पुल पर मिली एक युवक की बाइक
शनिवार दोपहर 2:00 बजे हतनूर पुलिया पर होमगार्ड के जवान सर्चिंग करते हुए नजर आए। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व शाम के समय में सी के ग्रीन कॉलोनी में रहने वाले देवेश राजू पटेल की मोटरसाइकिल इस पुलिया पर मिली तब से वह युवक लापता है अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।