सादाबाद: जैतई तिराहे पर अज्ञात लोगों ने स्थापित की हनुमान जी की प्रतिमा, लोगों में आक्रोश, पुलिस प्रशासन ने लिया कब्जे में
जैतई तिराहे पर क्षत्रिय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थल पर अज्ञात लोगों के द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर दी। जब लोगों की नजर हनुमान जी की प्रतिमा पर पड़ी तो उनमें आक्रोश छा गया और उन्होंने अज्ञात लोगों का यह दुर्भावनापूर्ण कृत्य बताया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने प्रतिमा को कब्जे में लेकर निरीक्षण भवन में रखवा दिया है।