महुआ: महुआ ताजपुर मार्ग पर कुशहर चौक के पास भीषण जाम में फंसी एंबुलेंस, मरीज परेशान
Mahua, Vaishali | Nov 24, 2025 महुआ ताजपुर सड़क मार्ग के कुशहर चौक पर सोमवार को 6:30 भीषण सड़क जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा इस दौरान सड़क जाम में मरीज से लदी एंबुलेंस गाड़ी भी जाम में फसी रहे सड़क जाम के दौरान जंदाहा रोड ताजपुर रोड एवं महुआ रोड सभी मार्ग में गाड़ी की लंबी कतार लगी थी