डुमरांव: मुगांव में छापेमारी, अवैध कट्टा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
Dumraon, Buxar | Jan 9, 2026 कोरान सराय थाना क्षेत्र के मुगांव गांव में गुरुवार की देर रात 11 बजे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अवैध कट्टा, 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस तथा तीन खोखा बरामद किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुगांव निवासी सुरेश राय के पुत्र धीरज कुमार राय के रूप में की गई है।