अम्बाला: रूस में लापता हुआ अंबाला का युवक, कर्नल के कहने पर रूसी सेना जॉइन की, 23 दिनों से परिवार से कोई संपर्क नहीं
Ambala, Ambala | Nov 8, 2025 अंबाला जिले से काम की तलाश में रूस गए युवक के लापता होने से परिजन सदमे में हैं। युवक रूस में मजदूरी के लिए गया था, लेकिन वहां एक कर्नल की बातों में आकर वह रूसी सेना में शामिल हो गया। प्रशिक्षण के कुछ दिनों बाद ही उसे बॉर्डर पर भेज दिया गया। अब 23 दिनों से उसका कोई अता-पता नहीं है। परिवार ने भारत सरकार से अपने बेटे को जल्द से जल्द खोजकर वापस लाने की गुहार लगा