चिल्हकी गांव निवासी 90 वर्षीय सुखलाल प्रजापति और मथुरा प्रजापति जुड़वा भाई थे। दोनों का जन्म एक साथ हुआ और नियति ने ऐसा संयोग रचा कि दोनों ने लगभग एक साथ ही इस दुनिया को अलविदा कहा। सुखलाल प्रजापति लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और बिस्तर पर थे। वहीं उनके जुड़वा भाई मथुरा प्रजापति हर पल उनकी सेवा और देखभाल में लगे रहते थे।