बुधवार 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड के गोलबंधा पंचायत के हथियापाथर गांव में शगुन सोहराय पर्व मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोगों को परंपराओं और सभ्यता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ढेना हेंब्रम (काराम गुरु) शामिल हुए और सामाजिक जागरूकता युवा संगठन के अध्यक्ष शिवनाथ बेसरा ने कार्यक्रम...