महाराजगंज: घुघली पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सोमवार शाम 4:00 बजे घुघली पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के पकडियार विशनपुर निवासी कैलाश पुत्र रुदल को बारीगाँव से हरखी जाने वाले रास्ते से 90 टेट्रा पैक बन्टी बबली अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है और स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 347/2025 धारा 60 (1) एक्साइज एक्