गौराबौरम: सुपौल-कोठीपुल चौक पर शनिवार को भीषण जाम, घंटों फंसे रहे राहगीर
कुशेश्वर स्थान (दरभंगा)। सुपौल-कोठीपुल चौक पर शनिवार को भीषण जाम लगने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। कई घंटे तक यात्री और स्थानीय लोग सड़क पर ही फंसे रहे। चौक से गुजरने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। स्थानीय निवासी *रंजीत भगत* और *बलराम सहनी* ने बताया कि दिल्ली जाने वाली बसें चौक के बीचोंबी