फूलपुर: अतरडीहा गांव में धान का बोझ लेकर नदी पार कर रही महिला की डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव की सीवान में आज मंगलवार दिन में 12 बजे धान का बोझ लेकर नदी पार कर रही 30 वर्षीय महिला डूब गई और जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद स्वजनों और ग्रामवासियों में कोहराम मच गया और सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी माहुल श्यामकुमार दुबे थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार घटना स्थल पर पहुंचे।