देवरी: चतरो जनार्दन सिंह हाई स्कूल के पास दो बाइक की टक्कर में महिला समेत चार घायल
Deori, Giridih | Oct 18, 2025 जमुआ देवघर मुख्य मार्ग स्थित देवरी थाना क्षेत्र के चतरो जनार्दन सिंह हाई स्कूल के समीप शनिवार लगभग 5 बजे दो बाइक सवार व्यक्ति टकरा जाने से एक महिला सहित चार लोग घायल हो गया घायल व्यक्ति का नाम इसी थाना क्षेत्र के सांखो गांव निवासी 45 वर्षी रणधीर राय ओर 10 वर्षीय निवास राय, करमा टांड़ गांव निवासी यशोदा देवी ओर उनका पुत्र सहित चार लोगों का नाम बताया गया