नगरोटा सूरियां: पौंग झील में 24 प्रजातियों के 8510 प्रवासी पक्षियों ने दी दस्तक, पक्षियों की सुरक्षा के लिए गठित हुई टीम
शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक पौंग झील में विदेशी पक्षियों ने दस्तक देना शुरू कर दी है। वन्य प्राणी विभाग की हाल ही में हुई शुरुआती गणना के मुताबिक झील में 24 प्रजातियों के 8510 प्रवासी पक्षी पहुंच चुके हैं। यह मेहमान परिंदे मध्य एशिया साइबेरिया चीन मंगोलिया इत्यादि ठंडे देशों से यहां आते हैं और दिसंबर महीने तक यह संख्या लाखों में पहुंच जाती है।