बरकागाँव: नाबालिक छात्रा लापता, पिता ने बड़कागांव थाना में आवेदन देकर बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई
बड़कागांव थाना क्षेत्र के ओपी थाना अंतर्गत डाडीकला क्षेत्र के ग्राम आहरारा निवासी प्रदीप महतो ने अपने नाबालिग पुत्र सत्यम महतो (आयु 15 वर्ष) के लापता होने की सूचना डाडी थाना प्रभारी को दी है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनका पुत्र 21 सितंबर 2025, रविवार की रात लगभग 9 बजे अपनी मोटरसाइकिल (नंबर JH-01DM/3641) से घर से निकला था, किंतु देर रात तक घर नहीं लौट