अररिया: उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों से शराब पीने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया, एक के पास शराब भी मिली
Araria, Araria | Jan 9, 2026 अररिया उत्पाद विभाग की टीम ने अलग -अलग स्थान से शराब पिने कर आरोप मे 10 लोगो को गिरफ्तार किया है. वही नेपाली देशी शराब के साथ एक वयक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बतारा कि शराब को लेकर विशेष छापेमारी अभियान जिले भर मे चल रही है. उन्होंने कहा कि शराब पिंने और उसके कारोबार करने वालो पर लगातार करवाई की जा रही है.