देवघर: दसवीं तिथि और छुट्टी होने से रविवार को बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रविवार छुट्टी का दिन एवं दशमी तिथि को लेकर बाबा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार की सुबह 6:00 से ही बाबा की पूजा करने के लिए उमड़ पड़ी। वहीं बाबा मंदिर प्रांगण में अनेक धार्मिक अनुष्ठान भी कराए गए। जिसमें मुंडन, उपनयन, विवाह ,गठबंधन आदि कार्य शामिल थे। मंदिर का पट बंद होने तक लगभग 35000 श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा की।