कटिहार: संथाली टोला में दर्दनाक हादसा, खेत जाते समय नदी में डूबने से व्यक्ति की मौत
मंगलवार दोपहर 2 बजे एक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराने परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे। जहां एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय बाबूलाल मरांडी की नदी में डूबकर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बाबूलाल खेत जाने के दौरान फिसलकर नदी में जा गिरे। जहां पानी अधिक गहरा होने के कारण वह डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।