IMA गढ़वा के द्वारा आम जनता के हित में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन दिनांक 1 फरवरी 2026 को किया जा रहा है। शुक्रवार को इस आयोजन की जानकारी IMA गढ़वा ब्रांच की सचिव डॉ. नीतू सिंह के द्वारा दी गई। यह निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर नई रोशनी (आँख अस्पताल), मेराल थाना के सामने (पिलर संख्या–14), मेराल, गढ़वा–822133 में आयोजित किया जाएगा, जहाँ डॉ. पूर्णेंदु विमल,