बोध गया: महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में MSME मंत्रालय द्वारा पीएम विश्वकर्मा और राष्ट्रीय SCST हब मेगा कॉनक्लेव का आयोजन
Bodh Gaya, Gaya | Sep 17, 2025 बोधगया के महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में बुधवार की दोपहर 12 बजे MSME मंत्रालय के द्वारा पीएम विश्वकर्मा और राष्ट्रीय SCST हब मेगा कॉनक्लेव का आयोजन किया गया।कॉनक्लेव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।