रहुई प्रखंड के इतासंग गांव में शुक्रवार को सुबह 11 बजे उप डाकघर रहुई अंतर्गत शाखा डाकघर इतासंग में चौपाल का आयोजन किया जाएगा। चौपाल का आयोजन उप डाकपाल अमिताभ कुमार सिन्हा के द्वारा किया जाएगा। इस चौपाल में अध्यक्षता नालंदा मंडल बिहारशरीफ के डाक अधीक्षक के द्वारा किया जाएगा। जबकि मुख्य अतिथि में उप प्रमुख राकेश रंजन, मुखिया नीलम देवी और प्रतिनिधि रौशन कुमार