महेशपुर: महेशपुर थाना क्षेत्र से फरार वारंटी उमर सलिम अस्कंधा से गिरफ्तार, पाकुड़ जेल भेजे गए #crime
महेशपुर थाना क्षेत्र के असंबद्ध प्रकरण में पाकुड़ न्यायालय के ऑन-डिमांड संख्या 140/14 के फरार वारंटी उमर सलिम (28) को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अस्कंधा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मंगलवार दो बजे आथोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पाकुड़ जेल भेज दिया ।