मेहगांव: टीकरी गांव में चल रही श्री राम कथा में महामंडलेश्वर रामदास महाराज एवं रामभूषण दास जी महाराज ने कथा सुनी
Mehgaon, Bhind | Sep 28, 2025 टीकरी गांव में चल रही श्री राम कथा में रविवार को लगभग 4:00 बजे महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज एवं रामभूषण दास जी महाराज ने कथा श्रवण की कथावाचक संत से दोनों महामंडलेश्वर संतों ने टिकरी गांव पहुंचकर राम कथा को चाव से सुना।