जिलेभर में शनिवार को एकादशी का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पारंपरिक रीति-रिवाजों और लोक परंपराओं के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु और माता तुलसी की पूजा-अर्चना की।ग्रामीण अंचलों में पुरानी परंपरा के अनुसार तुलसी विवाह के साथ-साथ गौ माता की पूजा भी की गई। इस अवसर पर गांव के राऊत (यादव) समाज के लोगों ने गौ माता को सुहाई बांधी।