सरैया थाना क्षेत्र के रेवा रोड एनएच 722 रेवा घाट के पास एक बाइक पर जीजा और साला मंदिर में पूजा कर छपरा की ओर जा रहे थे इसी दरमियान छपरा की ओर से आ रही ट्रक दोनों को कुचल दिया जिससे जीजा और साले की मौत हो गई। वही बताया गया है कि सोमवार दिन के करीब है 3:00 बजे रेवा निवासी विश्वजीत कुमार अपने ससुराल साले को लेकर जा रहा था इसी दरमियान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।